Same Sex Marriage: दुनिया के इन देशों में समलैंगिक विवाह करने पर दी जाती है मौत की सजा
Same Sex Marriage In India: भारत में इस वक्त समलैंगिक विवाह को मान्यता देने पर चर्चा जोरो पर है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई भी चल रही है. बता दें कि भारत से पहले 34 ऐसे देश हैं, जहां समलैंगिक विवाह को मान्यता दी जा चुकी है.
पिछले साल तीन देशों ने समलैंगिक विवाह को वैध करार दिया है. ऐसा करने वाला सबसे हालिया देश साल 2022 जुलाई में एंडोरा बना.
क्यूबा ने साल 2022 में एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह के बाद अपने देश में समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी.
23 देशों ने कानून बनाकर समलैंगिक विवाह को राष्ट्रीय स्तर पर कानूनी मान्यता दी है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और स्विट्जरलैंड भी शामिल है.
दस देशों ने अदालत के फैसलों के बाद समलैंगिक विवाह को वैध कर दिया है.
ऑस्ट्रिया, ब्राजील, इक्वाडोर, कोलंबिया, कोस्टा रिका, मैक्सिको और स्लोवेनिया ने विधायिका के माध्यम से इसे राष्ट्रीय कानून भी बनाया.
अमेरिका ने 2015 में अपने देश में समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता दी थी.
वहीं दुनिया में करीब पांच देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और मॉरिटानिया में समलैंगिक संबंधों पर मौत की सजा तक दी जा सकती है.