Netanyahu makes rare visit to Gaza: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सभी को चौंकाते हुए गाजा का दौरा किया है. यही नहीं नेतन्याहू ने सभी को एक खुला ऑफर दिया है. उनका कहना है कि गाजा से बंधकों को जो भी रिहा कराएगा, उसे लगभग पांच मिलियन यानी 42 करोड़ मिलेंगे. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल में नेतन्याहू का विरोध हो रहा है. इसी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अचानक गाजा पहुंच गए. गाजा में नेतन्याहू ने एक खुला ऑफर सभी को दिया. और साथ ही धमकी देते हुए बता भी दिया कि अगर हमास हमारे देश के बंधकों को कुछ नुकसान पहुंचाएगा तो तबाह भी कर देंगे. आइए जानते हैं नेतन्याहू का पांच मिलियन का ऑफर.
एक बंधक की कीमत पांच मिलियन
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा का दौरा किया, इस खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी, बिना किसी पूर्व सूचना के नेतन्याहू जंग के बीच गाजा आए थे. जहां उन्होंने सभी बंधकों को वापस लाने की कसम खाई और प्रत्येक बंधक को वापस लाने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 42 करोड़ रुपए भारतीय का खुला इनाम देने की घोषणा भी की.
जंग से बचना है तो बंधकों को लाओ, इनाम ले जाओ
नेतन्याहू ने खुला ऑफर देते हुए कहा 'जो लोग इस उलझन यानी जंग से बाहर निकलना चाहते हैं, बचना चाहते हैं उनसे मैं कहता हूं, जो कोई भी हमें बंधक लाएगा, वह अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षित रास्ता खोज लेगा. हम भी हर बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर देंगे. विकल्प आपके पास है. चुनाव आपका है लेकिन परिणाम वही होगा. हम उन सभी को वापस लाएंगे.
अगर किसी ने दिखाई होशियारी तो...
नेतन्याहू ने सिर्फ ऑफर ही नहीं दिया बल्कि हमास को चेतावनी दी कि अगर वह 'हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करता है, तो उसे 'कीमत चुकानी होगी.' उन्होंने कहा कि हमास 'गाजा पर शासन नहीं कर पाएगा'.
गाजा में अचानक प्रकट हुए नेतन्याहू
नेतन्याहू ने बताया कि 'मैं यहां गाजा तट पर रक्षा मंत्री, आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ, आईएसए निदेशक और हमारे वीर कमांडरों और सैनिकों के साथ हूं, जो यहां अद्भुत काम कर रहे हैं. यहां पट्टी के केंद्र में और पूरी पट्टी में, उन्होंने हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्य की दिशा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं. हमास गाजा में शासन नहीं करेगा. हम बहुत प्रभावशाली तरीके से इसकी सैन्य क्षमताओं को खत्म कर रहे हैं.
हम इसकी शासन क्षमताओं की ओर बढ़ रहे हैं, और अभी तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. हमास गाजा में नहीं होगा." उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो हमारे बंधकों को पकड़ रहे हैं: जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. हम आपका पीछा करेंगे और हम आपको ढूंढ लेंगे.