केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रामलीला में बने महर्षि विश्वामित्र, दिल्ली रामलीला में किया अभिनय, देखें फोटो

Luv Kush Ramlila: मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभाने का मौका मिला.

काजोल गुप्ता Oct 18, 2023, 09:08 AM IST
1/8

Luv Kush Ramlila: दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने महर्षि विश्वामित्र के किरदार में दिखे.

 

2/8

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि परम सौभाग्य का क्षण था. ईश्वर की असीम कृपा है कि मैं बक्सर जैसे आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं पौराणिक के शहर से जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सांसद हूं. 

 

3/8

उन्होंने आगे कहा कि महर्षि विश्वामित्र बक्सर की पावन भूमि से है. ऐसे में उनका अभिनय करना अत्यंत परम सौभाग्य की बात है. बक्सर उनकी तपोस्थली थी.

 

4/8

उन्होंने आगे कहा कि भगवान विष्णु के प्रथम मनुज अवतार वामन अवतार स्थल है. भगवान श्री राम और श्री लक्ष्मण इस पावन भूमि पर पहुंचकर महर्षि विश्वामित्र के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उन्होंने ताड़का जैसे राक्षसी का वध किया. भगवान श्री राम की प्रथम कर्मभूमि है.

 

5/8

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बक्सर का सर्वांगीण विकास पिछले साढ़े नौ सालों में हुआ है. बक्सर पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत सहित दुनिया के मानचित्र में आया है. 

 

6/8

मंत्री अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि मेरे अभिनय करने का मकसद भी यही है कि बक्सर के बारे में पूरी दुनिया को पता चले. युवा पीढ़ी जाने. आधुनिक दुनिया तेजी से बदल रही है, पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नए द्वार खुले हैं. ऐसे में बक्सर के बारे में अधिक प्रचार प्रसार होने से पर्यटन का विकास मिलेगा.

 

7/8

राम सर्किट से जुड़ने से और भारत के विभिन्न कोणों से यहां पर पर्यटक पहुंचे हैं. गंगा में बड़ा क्रूज चलने से भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने बक्सर के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत हुए हैं. यह बड़ी प्रसन्नता की बात है.

 

8/8

बक्सर के चारों दिशाओं में सड़कों का जाल बिछाया गया है. जिससे पर्यटकों को पटना से बनारस से आने में आसानी हुई है. इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर कलाकार मुकेश ऋषि, हास्य कलाकार बृजेन्द्र काला आदि उपस्थित थे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link