तरबूज मीठा है या नहीं ऐसे करें पहचान, बिना काटे चल जाएगा पता
Watermelon Buying Tips: गर्मी के मौसम में तरबूज खाना हमारे स्वास्थ के लिए अच्छा होता है. गर्मी के मौसम में पूरा बाजार तरबूद से पटा रहता है लेकिन इसे खरीदते समय सबसे बड़ी समस्या ये मीठा है या नहीं इसे पहचानने में होती है.
तरबूज के ऊपर पीला, सफेद और नारंगी रंग के धब्बे पाए जाते हैं.वो पके और मीठे होते हैं. दरअसल, ये वो तरबूज होता है, जो जमीन पर रखा होता है.
लोगों का मानना है कि बड़ा तरबूज ज्यादा मीठा होता है लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है. छोटा तरबूज ज्यादा मीठा होता है.
जिस तरबूज की पूंछ सूखी होती है वो पूरी तरह से पका रहता है. वहीं हरी पूंछ वाला तरबूज जल्दी ही पकने वाला रहता है.
कच्चा तरबूज गाढ़े रंग का और ज्यादा चमकदार दिखता है जबकि पका तरबूज ऐसा नहीं होता है. कच्चे तरबूज की खाल थोड़ी मजबूत होती है.
एक बढ़िया पका हुआ तरबूज थपथपाने पर कच्चे तरबूज की तुलना में तेज आवाज पैदा करता है. इसलिए तरबूज खरीदते समय उसे थपथपाकर कर देखें.
तरबूज हमारे शरीर की गर्मी को कम करता है तो वहीं दूसरी तरफ इसे खाना त्वचा व बालों के लिए फायदेमंद है.