पटनाः PM Modi Visit Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. विधानसभा परिसर में शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर सभास्थल बनाया गया है, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के तहत गहन जांच पड़ताल चल रही है. विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह के तहत सबसे पहले शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण होगा. इसके बाद पीएम मोदी कल्पतरु पौध रोपण करेंगे. यहां एक औषधीय पौधों की वाटिका बनायी गयी है उसका नामकरण भी किया जाएगा, सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है तैयारी
एयरपोर्ट और विधानसभा स्थित सभास्थल के बीच मे पड़ने वाले संजय गांधी जैविक उद्यान का गेट नंबर 2 मंगलवार को पूर्णतः बंद रहेगा. सामान्य आवागमन भी बंद रहेगा. इसको लेकर संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है, जगह जगह बैरिकेडिंग की गयी है. एयरपोर्ट के रास्ते में अभी से ही जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जबकि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की संख्या सामान्य से दो गुनी कर दी गयी है. एसपीजी यहां पबले से ही मौजूद है जबकि हरएक गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर गहन नज़र रखी जा रही है. साथ ही सिविल में भी सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद हैं, स्निफर डॉग की मदद से भी जांच पड़ताल लगातार की जा रही. 


जानिए पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश करेंगे.
शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. 
पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं. 
शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. 
शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे.


यह भी पढ़िएः Samrat Chaudhary: बिहार को क्यों नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा, मंत्री सम्राट चौधरी ने बताई ये वजह