पटनाः PM Narendra Modi Launch Rozgar mela: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को युवाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आज यानी 22 अक्टूबर, 2022 को पीएम रोजगार मेला 2022 का शुभारंभ किया. रोजगार मेले के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में कम से कम 10 लाख नौकरियों के लिए एक मेगा भर्ती अभियान चलाया जाएगा. पीएम रोजगार 2022 भर्ती योजना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू की गयी. इसके माध्यम से लगभग 75,000 उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें-


1. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है. बीते 8 वर्षों में, देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें रोजगार मेले की एक और कड़ी जुड़ रही है. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि धनवंतरी आपको खुश रखें और मां लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे. मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं.


2.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे innovators, entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, services और manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.


3. आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी efficiency आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है. कर्मयोगियों का विराट संकल्प है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है. ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं.


4. उन्होंने कहा कि आज देश के कई मामलों में एक बड़े आयातक से एक बहुत बड़े निर्यातक की भूमिका में आ रहा है. अनेक ऐसे सेक्टर हैं, जिसमें भारत आज ग्लोबल हब बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारी खादी और ग्रामद्योग है. देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं. इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है.


5. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है. साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट-अप थे, आज यह संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है. 21वीं सदी में देश का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन है- मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत.


इन पदों पर हैं नियुक्तियां?
रोजगार मेला में जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और कई अन्य शामिल हैं. पीएम रोजगार मेला के तहत भर्ती सीधे संबंधित मंत्रालयों द्वारा या कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी. जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के खिलाफ रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़िए- Surya Grahan Timing: पटना में क्या है सूर्यग्रहण का टाइम, जानिए दिवाली के ग्रहण का सूतक काल