BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आए एक साथ पप्पू यादव-गुरु रहमान, कहा- अब...
BPSC Exam Protest News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. 70वीं BPSC परीक्षा की दोबारा परीक्षा कराने की मांग की. पटना में आयोग के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
BPSC Exam Protest: पटना में 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए एकत्र हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर अपनी शिकायतें व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी कार्यालय की ओर मार्च किया, जिसके कारण पुलिस के साथ टकराव हुआ. स्थिति बिगड़ने पर अधिकारियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी.
सांसद पप्पू यादव पहुंचे गर्दनीबाग, बीपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाकात
पटना पुलिस की तरफ से 8 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थी पर बर्बरता पूर्ण लाठियां भी बरसाई गई. इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गर्दनीबाग धरना स्थल देर रात पहुंचे. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कौन से हमारे बच्चों ने गुनाह कर दिया था? एक डिमांड है रीएग्जाम हो, हाईकोर्ट के बेंच, सीबीआई इंक्वायरी करा लीजिए, बच्चों को यहां से भरोसा नहीं है, कोचिंग संस्थान अगर आग लगाने का काम करता है तो आप जांच कीजिए और रीएग्जाम हो.
बीपीएससी अभ्यर्थियों से गुरु रहमान ने मुलाकात
गुरु रहमान भी गर्दनीबाग धरना स्थल देर रात पहुंचे. इस दौरान गुरु रहमान ने कहा कि लाठी चलाने वाले गांधी को नहीं मानते हैं, सत्याग्रह को नहीं जानते हैं, पुलिस की तरफ से कई अभ्यर्थियों को पीटा गया, कैसा पुलिस है? जैसा अपराधियों को मारते नहीं हो और बच्चों को मारते हो, जितने भी कोचिंग के शिक्षक हैं वह अभ्यर्थियों का समर्थन करें.
बीपीएससी अध्यक्ष ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार
इससे पहले 24 दिसंबर, 2024 दिन मंगलवार को बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया, जो प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों में घिर गई थी. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बीपीएससी उन उम्मीदवारों की फिर से परीक्षा लेने जा रहा है, जिन्हें 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किया गया था और उन्होंने खुलासा किया कि यह फिर से परीक्षा 4 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि बीपीएससी ने हाल ही में पटना के कुम्हरार इलाके में बापू परीक्षा परिसर में आयोजित अपनी सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी थी, जहां 13 दिसंबर को उम्मीदवारों ने हंगामा किया था. उन्होंने कहा कि यह फिर से परीक्षा 4 जनवरी को शहर के किसी अन्य केंद्र पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 12,000 उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है. बीपीएससी ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर हुई गड़बड़ी का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें:आखिरकार गिरफ्त में आया खूंखार तेंदुआ, देखिए तस्वीरें
70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि 70वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रुप ए और बी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 925 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में करीब पांच लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बीपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस परीक्षा के लिए छात्र विरोध कर रहे हैं, उसमें कोई 'सामान्यीकरण प्रक्रिया' नहीं अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:'लव किया तो दहेज कैसा', शादी से पहले निरहुआ से बोलीं आम्रपाली दुबे!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!