Patna: बिहार की राजधानी पटना में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की जा रही है.  इस छापेमारी में पुलिस ने चार पोकलेन मशीन जब्त कर ली है. इससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 पोकलेन मशीन जब्त
यह मामला बुधवार के दिन बिहटा थाना इलाके के अमनाबाद सोन बालू घाट का है. यहां पर पुलिस ने अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की है. इस छापेमारी अभियान में बिहटा पुलिस ने अवैध खनन में लगे चार पोकलेन मशीनों को मौके से जब्त कर लिया. हालांकि छापेमारी की जानकारी होते है बालू माफिया मौके से फरार हो गए. 


बालू माफियांओं का कारोबार जारी
दरअसल, काफी लम्बे समय से राज्य सरकार के द्वारा बालू के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. जिसको लेकर पुलिस चारों तरफ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अमनाबाद इलाके में लगातार अवैध खनन का कारोबार जारी है. इसको लेकर अक्सर यहां पर लोगों की हत्या हो रही है. हालांकि पुलिस छापेमारी कर रही है और कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी इस इलाके में बालू माफिया अवैध रूप से खनन में लगे हुए हैं. 


पुलिस छापेमारी में जुटी
वहीं, बीते 29 सितंबर को दो गुटों की लड़ाई में कई लोगों की मौत का मामला सामने आया था. बालू खनन माफियाओं पर काबू पाने के लिए पटना पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं, इस मामले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. हालांकि अभी भी की आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी में जुटी है. 


ये भी पढ़िये: बेगूसराय में तेज रफ्तार टैंकर ने दो बाइक सवार महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत