पटना: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज के तहत बिहार के तमाम जिलों की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हैं. इस बीच, पीके ने देश और बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर Zee Media से खास बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार का असर देश पर नहीं: PK
पीके ने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर कहा, 'राज्य में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देश से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. इससे देश का राजनीति में बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा.'


'खाने-पीने से कुछ नहीं होने वाला'
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर प्रशांत किशोर ने कहा, 'बैठकर चाय पीने और खाना खाने से कुछ नहीं होने वाला है. वो (नीतीश) पहले भी बीजेपी के खिलाफ थे और फिर साथ चले गए थे. इसलिए जनता सबकुछ जानती है.'