पटना: Jansuraj Yatra: बिहार में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा गुरुवार को समाप्त हो गई, लेकिन दूसरी ओर अभी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा जारी है. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर केंद्र की राजनीति से लेकर प्रदेश की पॉलिटिक्स तक पर बात कर रहे हैं और उनके निशाने पर दलों के अलावा राजनेता भी आ रहे हैं. वह अक्सर सीएम नीतीश व लालू प्रसाद पर हमलावर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने फिर से सीएम नीतीश और राजद प्रमुख पर हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बिहार में परिवार के स्वार्थ की राजनीति होती है. लालू अपने लड़के को सीएम बनाना चाहते हैं और यादव समाज से वोट करने के लिए भी कहते हैं.' गुरुवार को प्रशांत किशोर सिवान में थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले चुनाव में किसके साथ होंगे सीएम नीतीश
गुरुवार को प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर बयानबाजी करते हुए कहा कि 'जनता ये नहीं समझ पा रही है कि अगले चुनाव में नीतीश किसके साथ होंगे. कहा कि उनका तो कोई दल है ही नहीं वो कभी कमल तो कभी लालटेन पकड़ कर लटक जाते हैं. लोग यहां या तो बीजेपी या आरजेडी के नाम पर ही वोट करते हैं.' 


इसलिए मिल रहा इन दो पार्टियों को वोट
सिवान में आयोजित एक सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि 'बिहार के लोग मुख्य रूप से चार मुद्दे जैसे- जाति, हिन्दू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान और पुलवामा के नाम पर वोट करते हैं. वोट करने के लिए बिहार के लोगों के पास केवल दो ही विकल्प हैं, पीएम मोदी की बीजेपी और लालू की आरजेडी. उन्होंने कहा कि 'बिहार में बीजेपी को वोट इसलिए मिल रहा है क्योंकि लोग लालू के जंगलराज से बचना चाहते हैं. लालू के लालटेन को इसलिए वोट मिल रहा है क्योंकि मुस्लिम विरोधी पार्टी बीजेपी से बचा जा सके.'