Patna: सीवान के जदयू के पूर्व विधायक और सीएम नीतीश कुमार के करीबी श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपने चहेते सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ ही बयान दे दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



श्याम बहादुर सिंह ने कहा की माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. लेकिन माफी मांगने के अलावा काम भी क्या हैं. लेकिन जनता समझेगी की माफी दें या फांसी की सजा दे. नीतीश कुमार से गलती हुई हैं. अश्लील भाषा का प्रयोग हुआ हैं. सबके बाल बच्चे हैं, सबकी बहन बेटी मां हैं. लेकिन कैसे मुख्यमंत्री की जुबान फिसली है ये निंदा की बात हैं. मैं भी और सभी लोग इसकी निंदा करते हैं. नीतीश कुमार जी इतने सुलझे हुए व्यक्ति हैं. काफी दिनों से राजपाठ चला रहे हैं. काफी दुर्भाग्य हैं की उनकी जुबान फिसल गई जिसकी सभी निंदा कर रहे हैं, मैं भी उनके बयान का निंदा करता हूं.


 नीतीश कुमार से ज्यादा गलत बयान तेजस्वी यादव ने किया हैं. ये उनको नही बोलना चाहिए. दोनो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने गलत बयान दिया हैं. चुनाव में नीतीश कुमार के बयान का असर निश्चित रूप से पड़ेगा. महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया हैं. हर चीज में महिलाओं को मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता दी हैं लेकिन चुनाव पर इसका असर पड़ेगा.


सुशील मोदी ने भी साधा है निशाना


पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले नीतीश कुमार को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और स्वेच्छा से त्यागपत्र दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब "अगर,मगर"लगाकर सफाई देने से काम नहीं चलेगा. उनके शब्दों से बिहार शर्मसार हुआ.


 राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे 18साल से मुख्यमंत्री हैं और अब वाणी-विचार पर उनका नियंत्रण शिथिल पड़ गया है. पहले भी वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का बचाव करने वाले तेजस्वी यादव बतायें कि क्या उनके माता-पिता अपनी बेटियों और नाती-नातिन के साथ बैठकर नीतीश कुमार का "सेक्स एजुकेशन "वीडियो सुन सकते हैं?