पटना: भारत में आपने कई तरह की गाय को देखा होगा पर क्या आपने लोगों ने कभी 3 फीट की गाय को देखा है. यह पुंगनूर नस्ल की गाय है, जो कि भारत के आंध्र प्रदेश में ही पाया जाता है. इस गाय की कई तरह की खासियत है. पिछले दिनों इस गाय की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी वायरल हुई थी. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी पुंगनूर नस्ल की गई पहुंची है. डॉ. प्रकाश चंद्र ने इसे आंध्र प्रदेश से मंगवाया है. इस गाय के दूध से कई रोगों का इलाज भी होता है. यह गाय प्रतिदिन 2 से 3 लीटर ही दूध देती है. इस गाय की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपए है. बिहार में इस नस्ल की ये पहली गाय है. आइए इस गाय की खासियत के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पुंगनूर को दुर्लभ प्रजाति की गाय माना गया है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के शहर पुंगनूर पर इस गाय का नाम रखा गया है. पुंगनूर गाय आमतौर पर हल्के भूरे और सफेद रंग की होती है. साथ ही इस गाय का माथा काफी चौड़ा और सींग छोटा होता है. पुंगनूर गाय की औसत ऊंचाई की अगर बात करें तो यह ढाई फीट से तीन फीट के बीच होती है. वहीं, इस गाय के अधिकतम वजन की अगर बात करें तो यह 105 से 200 किलोग्राम तक होता है.


ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद में कोयला कारोबारी को मारी गोली, परिजनों ने पूर्व सांसद के भतीजे पर लगाया आरोप


पुंगनूर गाय के दूध में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. पुंगनूर गाय का जिक्र हमारे पुराणों में भी देखने को मिलता है. पुंगनूर गाय के की खास बात यह है कि इसके दूध में 8 प्रतिशत तक फैट पाया जाता है. जबकि अन्य गाय के दूध में केवल 3 से 5 प्रतिशत ही फैट पाया जाता है. इसके अलावा पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण आंध्र प्रदेश के किसान इसका इस्तेमाल फसलों पर छिड़काव के लिए करते हैं.


इनपुट- शिवम


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!