पटना: Rail Budget 2023, Vande Bharat Express: आम बजट 2023 में इस बार बिहार को रेल बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8,505 करोड़ रुपये का भारी भरकम राशि का आवंटन किया गया है. जो राज्य के लिए पहले आवंटिक हुए राशि से लगभग सात गुना ज्यादा है. रेल बजट में मिले 8,505 करोड़ रुपये के बाद ऐसी संभावना है कि इस साल पटना-हावड़ा, पटना-रांची और वाराणसी-हावड़ा वाया गया रूट पर अप्रैल से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक बयान का हवाला देते हुए पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि बेगूसराय और मोकामा के बीच राजेंद्र पुल के समानांतर एक नए रेल पुल के निर्माण के साथ साथ राज्य में 87 स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार से चलेगी 3 नई वंदे भारत ट्रेन


रेल बजट में राशि आवंटित होने के बाद जल्द ही बिहार के लिए तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. इनमें से एक पटना से हावड़ा रूट पर चलेगी जबकि दूसरी पटना से रांची के बीच चलेगी. वहीं, बिहार से चलने वाली तीसरी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी और हावड़ा के बीच चलेगी, जो गया से होकर जाएगी. केंद्रीय बजट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर महज 4 घंटे की हो जाएगी.


पटना से रांची तक का सफर 4 घंटे में


इसके अलावा पटना से हावड़ा रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है, इसके लिए इस रूट पर रेलवे ट्रैक को और मजबूत करके हाई स्पीड ट्रेनों के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा. इसके अलावा यूपी के वाराणसी और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है. जो बिहार में गया से होकर गुजरेगी.


ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death anniversary: ‘मेरे वतन' से लेकर 'लग जा गले’ ये है लता दीदी के 5 सदाबहार गाने