Barauni Junction Accident: बरौनी जंक्शन हादसे पर रेल मंत्री ने कहा, गलत कम्यूनिकेशन था असली वजह
Barauni Junction Accident: बरौना जंक्शन पर हुए रेलवे कर्मचारी की मौत के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे का मुख्य कारण गलत कम्यूनिकेशन था.
पटना: बीते दिनों बिहार के बरौनी में एक रेलवे कर्मचारी की शंटिंग ऑपरेशन के दौरान ट्रेन के इंजन और कोच के बफर के बीच कुचलकर मौत हो गई गया था. जिसके बाद इस हादसे को लेकर खूब बवाल हुआ था. वहीं इस हादसे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं इस मामले पर अब रेलवे ने अपना स्पष्टिकरण दिया है. रेलवे ने कहा है कि यह हादसा ट्रेन के कपलिंग/अनकपलिंग के कारण नहीं बल्कि कर्मचारियों के बीच गलत कम्यूनिकेशन के कारण हुआ था.
वहीं इस मामले को लेकर संसद में भी खूब बवाल हुआ. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर सोमवार को संसद में कहा कि, " पूर्व मध्य रेलवे में कर्मचारियों के बीच संचार की गड़बड़ी के कारण यह दुखद घटना घटी और इसका कारण कपलिंग/अनकपलिंग से जुड़ा हुआ नहीं था. बता दें कि इस घटना के बाद रेलवे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. कई लोगों ने कपलिंग के लिए ऑटोमैटिक सिस्टम का इस्तेमाल करने की मांग की थी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
रेल मंत्री ने आगे बताया कि रेलवे कर्मचारियों को शंटिंग और कपलिंग/अनकपलिंग जैसी एक्टिविटी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए नियमित प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इसके अलावा कर्मचारियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल और स्पष्ट हैंड सिग्नलिंग प्रोसेस भी लागू की जाती हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: मोतिहारी शिक्षा विभाग जो न करे कम है... जमीन सहित बिक गई स्कूल बिल्डिंग
बता दें कि यह घटना बरौनी जंक्शन स्टेशन पर हुई थी, जब शंटिंग ऑपरेशन के दौरान रेलवे कर्मचारी अमर कुमार ट्रेन के इंजन और कोच के बफर के बीच फंस गए थे और उनकी मौत हो गई थी. घटना के बारे में बताया गया कि जब ये हादसा हुए तब अमर कुमार ट्रेन की कपलिंग खोल रहे तभी ट्रेन अचानक पलट गई और वो कोचों के बीच में ही फंस गए. इस दौरान अलार्म बजने के बाद ट्रेन चालक ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की और उसने इंजन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!