बोकारो: भारतीय रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत संतालडीह-रुकनी खंड में LC गेट नंबर AM-18 पर LHS (लिमिटेड हाइट सबवे) के निर्माण के लिए 30 जून 2024 को सुबह 9:15 बजे से शाम 5:30 बजे तक (8 घंटे 15 मिनट) ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके साथ ही LC गेट नंबर AM-13 पर NHS (नार्मल हाइट सबवे) के निर्माण और संतालडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 और बाजार साइड के पुराने पैदल ऊपरी पुल को हटाने के लिए 6 घंटे 20 मिनट का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक भी लिया जाएगा. इस कारण बोकारो होकर चलने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रद्द की गई ट्रेनें
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 08671/08672 (आद्रा-भागा-आद्रा) मेमू 30 जून 2024 को रद्द रहेगी. इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस 30 जून 2024 को अपने सामान्य मार्ग कोटशिला- बोकारो-भोजुडीह-आद्रा-खड़गपुर के बजाय कोटशिला- पुरुलिया- चांडिल- टाटा-खड़गपुर के रास्ते चलेगी.


शॉर्ट-टर्मिनेशन/शॉर्ट-ओरिजिनेशन
ट्रेन संख्या 8677/08678 (बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुड़ा) मेमू 30 जून 2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड / शॉर्ट-ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की सेवा आद्रा-धनबाद-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 8116/18115 (चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर) मेमू एक्सप्रेस 30 जून 2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड / शॉर्ट-ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की सेवा आद्रा-गोमो-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी.


इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है. रेलवे प्रशासन यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है और उन्हें सलाह देता है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें. रेलवे का उद्देश्य है कि इन निर्माण कार्यों के माध्यम से भविष्य में बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो.


ये भी पढ़िए- DSP के साथ चेन स्नैचिंग की घटना पर मंत्री संजय सेठ ने चंपई सरकार को घेरा, कहा- राज्य में कानून-व्यवस्था बदहाल