रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैमूर के डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और इसके लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएम सावन कुमार ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 294 मतदान केंद्र होंगे, जहां कुल 2,90,803 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि यदि किसी राजनीतिक दल का पार्टी एजेंट मतदाता सूची में नाम नहीं है, तो उन्हें मतदान केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा. इसके साथ ही, चुनाव के दिन बाहरी व्यक्ति या किसी भी प्रकार का चुनावी प्रभाव डालने वाले लोग विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल द्वारा प्रचार-प्रसार, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कोई कैंपेन नहीं किया जा सकेगा. अगर किसी को कोई शिकायत हो, तो वह टोल फ्री नंबर 1500 या जिला नियंत्रण केंद्र के नंबर 06189222080 पर संपर्क कर सकते हैं.


डीएम ने यह भी अपील की कि सभी मतदाता 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें. मतदान केंद्रों पर वेटिंग रूम, शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी. एसपी ललित मोहन शर्मा ने चुनाव में सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधी तत्वों की पहचान कर उन्हें सीसीए (सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. सुरक्षा के लिए कई लेयर में व्यवस्था की गई है और चुनावी क्षेत्र में सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है. पुलिस के साथ घुड़सवार दस्ते भी तैनात किए गए हैं. गाजीपुर और चंदौली के एसपी के साथ बैठक करके बॉर्डर इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. चुनाव से पहले 24 घंटे के लिए बॉर्डर सील कर दिया जाएगा. इस प्रकार रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा और मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


इनपुट- इनपुट- मुकुल जायसवाल


ये भी पढ़िए-  असम में पुलिया से नीचे गिरी कार, बिहार के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत