पटनाः Ramgarh Upchunav: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतगणना को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ उपचुनाव की काउंटिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. दो मार्च को सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना स्थल में तीन कक्षों में 40 टेबलों पर काउंटिंग होगी. 405 बूथों की मतगणना 10 राउंड में की जाएगी. मतगणना के सफल संचालन को लेकर बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने रामगढ़ कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 टेबलों पर होगी मतगणना
रामगढ़ उपचुनाव का परिणाम कल आयेगा. मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. रामगढ़ कॉलेज में तीन मतगणना कक्ष बनाए गये हैं. यहीं 40 टेबलों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. एसपी पीयूष पांडे ने सभी मजिस्ट्रेट, अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को मतगणना के संबंध में जानकारी दी. डीसी ने भी सभी को संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने को आग्रह किया है.


धारा 144 लागू
मतगणना के दिन यहां भारी भीड़ होगी इसे लेकर भी निर्देश दिए गये हैं. सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का आदेश दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने धारा 144 के विभिन्न प्रावधानों एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.


धारा 144 लागू
मतगणना के दिन यहां भारी भीड़ होगी इसे लेकर भी निर्देश दिए गये हैं. सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने का आदेश दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने धारा 144 के विभिन्न प्रावधानों एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.