Ramgarh By Election 2023: रामगढ़ उपचुनाव में तीन बजे तक 62 प्रतिशत वोटिंग, इन दो दलों के बीच सीधा मुकाबला
Ramgarh By Election 2023: रामगढ़ के इस उपचुनाव में सोमवार दोपहर 3 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं. बाद के दो घंटे में क्या स्थिति रहेगी, यह भी थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. इससे पहले दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ था.
रांचीः Ramgarh By Election 2023: झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ में उपचुनाव जारी है. इसके तहत मतदाता वोटिंग करने घर से निकल रहे हैं. फरवरी का आखिरी है, मौसम सुहाना है और लोग अपने क्षेत्र का विधायक चुनने उत्साह से निकले हुए हैं. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग हुई शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. इस हिसाब से अभी वोटिंग के लिए तकरीबन 30 मिनट और बाकी हैं. रामगढ़ उपचुनाव में कुल 405 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 62 शहरी और 343 ग्रामीण हैं. वहीं 3,35,734 कुल मतदाता हैं जिसमें 1,73,550 पुरुष और 1,62,184 महिला वोटर हैं.
18 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि रामगढ़ के इस उपचुनाव में सोमवार दोपहर 3 बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं. बाद के दो घंटे में क्या स्थिति रहेगी, यह भी थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. इससे पहले दोपहर एक बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ था. उपचुनाव के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इस उपचुनाव में 14 निर्दलीय समेत 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सीधा मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन में सहयोगी दल कांग्रेस और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के बीच माना जा रहा है. इस उपचुनाव में आजसू ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.
इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव
रामगढ़ की इस सीट पर 2019 में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस की ममता देवी को हजारीबाग जिले की कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में बीते 13 दिसंबर को सात साल की सजा सुनाई थी और इसके बाद उनकी विधायकी निरस्त कर दी गई थी. इस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.