पटनाः Today rashifal 23 December 2022, Horoscope today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर शुक्रवार के दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है. पूजा करने के बाद से धन-धान्य से भरपूर होता है. साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है. शुक्रवार के दिन कई लोग मां संतोषी को प्रसन्न करने के लिए उनके व्रत भी करती है.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-


जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal) 


मेष राशि- कल शुक्रवार के दिन आपको किसी पुराने निवेश से मुनाफा हो सकता है. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे.
आज क्या करें- निवेश करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
क्या न करें- जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो खुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए.


उपाय- खटाई वाली चीजें छोटी कन्याओं में बांटने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.


वृष राशि - शुक्रवार के दिन मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. आपको ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लाएं. 
क्या करें - खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं.
क्या न करें- जल्दबाजी में फैसले न लें- खासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त.


उपाय- शुक्रवार को दिन हल्दी गांठ, केसर, पीला चन्दन, पीली दाल का अधिक सेवन करने से हेल्थ बेहतर बनेगी.


मिथुन राशि- आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो सकता है. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है. 
क्या करें- समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए, नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों से भरा रह सकता है.
क्या न करें- अपने काम के प्रति स्वयं की गति को धीमी न होने दें. अन्यथा इससे आपको नुक्सान हो सकता है.


उपाय - नौकरी व बिजनेस में तरक्की के लिए सूखे नारियल में भुना आटा, बूरा व खांड भरकर किसी ऐसे स्थान में दबाएं जहां काली चींटियां उसे खा सकें.


कर्क राशि- दिन फायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफी आराम महसूस करेंगे. सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ्तर में काम तेज रफ्तार पकड़ लेगा. 
आज क्या करें- किसी ऐसी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार हो, जिसमें संभावना नजर आए और विशेष हो.
आज क्या न करें- अपने गुस्से को अनियंत्रित न होने दें अन्यथा इससे आपको ही हानि पहुंच सकती है.


उपाय- हल्दी की गांठ तथा पीपल के पांच पत्ते अपने सिरहाने के नीचे रखकर सोने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.


सिंह राशि- किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताजा करने के लिए अच्छा दिन है. 
आज क्या करें- शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है.
क्या न करें- अपने करीबियों की छोटी-मोटी भूल को लेकर जरुरत से अधिक प्रक्रिया न दें.


उपाय- चांदी के गिलास से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.


कन्या राशि- आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. 
क्या करें- स्वास्थ्य का ख्याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
क्या न करें- ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.


उपाय - जौ, मूली व काली सरसों का दान किसी मांगने वाले को देने से हेल्थ अच्छी रहेगी.


यह भी पढ़ें- Rashifal 22 December 2022: तुला और धनु के लिए अच्छा बीतेगा गुरुवार का दिन, जानें अपना राशिफल