पटनाः Red Hair Tips: बालों का सफेद होना किसी अभिशाप से कम नहीं लगता. बाल सफेद होने की कई वजह होती है. कभी-कभी बाल समय से पहले सफेद हो जाते है. जिसके कई अलग-अलग कारण हो सकते है. किसी को भी बूढ़ा दिखना पसंद नहीं है. अक्सर महिलाएं सुंदरता को लेकर बेहद परेशान रहती है. जिसको लेकर वो किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं ज्यादातर लोग अब समय से पहले बाल सफेद हो जाने के कारण बूढ़े दिखने लगते है. ऐसे में उनकी चाहत होती है कि किसी भी हाल में बाल सफेद ना रहें. इसके लिए वो बालों के लिए हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल करने लगती है. जो बालों को और नुकसान पहुंचा देता है. अक्सर महिलाएं लाल बालों की तमन्ना रखती है. ऐसे में महिलाओं के मन में ये सवाल रहता है कि मेहंदी के साथ ऐसा क्या मिलाएं की बाल काले हो जाएं. 


मेहंदी में मिलाएं ये सामग्री
आपको इसके लिए चाहिए 100 ग्राम मेहंदी, 15 ग्राम चुकंदर, 15 ग्राम जटामांसी पाउडर, 15-20 ग्राम गुड़हल फूल का पाउडर और एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच चाय की पत्ती. इन सब सामग्री को लेने के बाद सबसे पहले आप एक लोहे की कढ़ाही लें. इसमें जटामांसी पाउडर, चुकंदर का पाउडर और गुड़हल के फूल का पाउडर मिक्स करके डाल दें. फिर इसको मेहंदी में डालें और इसका घोल तैयार करने के लिए चाय और कॉफी को पानी में उबाल लें. इसके बाद आप पानी को छानकर इसका इस्तेमाल करें. अब आप इसको रातभर के लिए रख दें. वहीं ध्यान रहें कि इसका इस्तेमाल शैंपू किए हुए बालों में ही करना है. इस पैक को आप आधे या एक घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें. इसके बाद आप अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. 


मेहंदी पैक के फायदे
हमने इस महंदी में गुड़हल के फूल का पाउडर मिलाया है, जिसमें मौजूद बीटा कैरेटिन होता है. जिसकी वजह से बालों का रंग लाल हो जाता है. मेहंदी में इसे मिलाने से बालों का रंग डार्क ब्राउन हो जाता है. आपको बता दें कि, चुकंदर में भी बीटा  कैरेटिन होता है, इससे बालों की लेयर पॉलिश हो जाती है. जिसके कारण बाल शाइनी नजर आते है. जटामांसी पाउडर के कारण बालों को डीप नरिशमंट देता है. यह बालों को जड़ से मजबूती देने में मदद करता है.


यह भी पढ़े- Avocado Benefits: एवोकाडो से स्किन और बालों को मिलेगा फायदा, ऐसे करें इस्तेमाल