पटना: बजट में कैंसर की दवाओं पर राहत मिलने के बावजूद अन्य दवाओं की कीमतें बढ़ गई हैं. ब्लड प्रेशर की दवाओं से लेकर पेन किलर और कई अन्य दवाओं की कीमतों में 11 रुपये से लेकर 27 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इन दवाओं में बुखार, मधुमेह, एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन और खून पतला करने वाली दवाएं शामिल हैं. इससे मरीजों को इलाज पर अब अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक पांच महीने पहले भी 36 प्रकार की दवाओं की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बावजूद दवा की कीमतों पर नियंत्रण पाने के सभी प्रयास विफल रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि कंपनियां लगातार दवा की कीमतों में इजाफा कर रही हैं और प्रशासन के उपाय इस पर काबू पाने में असफल हो रहे हैं. नतीजतन, रोजमर्रा की दवाओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.


बता दें कि वर्तमान में दवा कंपनियों ने कई दवाओं की कीमतें बढ़ा दी हैं. सबसे अधिक बिकने वाली डाइजीन 100 एमएल सिरप की कीमत 7 रुपये बढ़ गई है. ब्लड प्रेशर की दवा की कीमत में 27 रुपये का इजाफा हुआ है. बुखार की दवा जीराडॉल एमआर की कीमत में 11 रुपये की वृद्धि की गई है. फंगल और इन्फेक्शन के इलाज के लिए दी जाने वाली इंटीजोल दवा की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बिहार ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले माल-भाड़ा, दवा निर्माण में उपयोग होने वाले केमिकल्स और रसायनों की कीमतों में वृद्धि हुई थी. इन बदलावों का असर दवाओं की कीमतों पर पड़ा है, जिससे कुछ दवाओं के दाम बढ़ गए हैं.


संगठन के अनुसार दवा कंपनियों द्वारा की गई इस बढ़ोतरी से मरीजों को इलाज की लागत अधिक उठानी पड़ रही है. इससे लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है और कई लोग इसके कारण परेशानी में हैं. प्रशासन को चाहिए कि वे दवा की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस कदम उठाएं ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.


हाल ही में कई दवाओं की कीमतों में वृद्धि की गई है, नए दाम निम्नलिखित हैं 


  • डाइजीन सिरप: पुरानी कीमत ₹168,  नई कीमत ₹175

  • रोसुवास 10 एमजी: पुरानी कीमत ₹312, नई कीमत ₹339

  • पेन-40: पुरानी कीमत ₹165, नई कीमत ₹170

  • एम्लोकाइंड एंटी: पुरानी कीमत ₹49, नई कीमत ₹53

  • जीराडॉल एमआर: पुरानी कीमत ₹108, नई कीमत ₹119

  • इंटीजोल 0.25: पुरानी कीमत ₹67, नई कीमत ₹74

  • डीलीजिम एसआर: पुरानी कीमत ₹191, नई कीमत ₹210


(नोट: ये दाम प्रति पत्ता के हैं, जबकि 100 एमएल सिरप की कीमत प्रति बोतल के हिसाब से है।)


ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal 30 July 2024 : आज इन 4 राशियों पर होने वाली है चौतरफा पैसों की बारिश, जानें अपना राशिफल