भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाली रेसलर्स को अब राजद का साथ मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने इन आरोपों को लेकर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. राजद की ओर से एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसी की सगी नहीं है. राजद ने यह भी आरोप लगाया है कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हिंदू बेटे-बेटियों के साथ तानाशाह और कथित हिंदू सरकार अत्याचार कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजद की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, इन नासमझ नादान हिंदू बच्चों को भी यह समझ आ गई होगी कि जो हर बात पर संघियों का साथ देकर दूसरों के अन्याय पर खिल्ली उड़ाते थे, अब कहां हैं. अब हिंदू-हिंदू चिल्लाने वाले कमलगट्टे, मुसलमान, किसान, दलित के बाद अब पहलवान. इसलिए कहते हैं, ये बीजेपी वाले किसी के भी सगे नहीं हैं. ये तानाशाह संविधान की ओर से दिए गए आरक्षण को भी खत्म करना चाहते हैं. इनके खिलाफ कोई बोलेगा तो ये जुल्म करेंगे. इसके लिए इन्होंने छद्म राष्ट्रवाद और धर्म का कवच ओढ़ रखा है. 



राजद ने कहा, 70 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को मोदी सरकार पिटवा रही है. किसानों के बेटे-बेटियां जब मेडल लेकर आती हैं तो एक दाढ़ी वाले भाजपाई उनका भी श्रेय लेने में लग जाते हैं. किसानों के बाद अब भाजपाइयों द्वारा अपनी पुलिस से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मारपीट कराना अति निदंनीय और शर्मनाक है. 


एक अन्य ट्वीट में राजद ने कहा है, किसान, पशुपालक, शिल्पकार और कामगार कौनों को संघियों-भाजपाइयों और इनके धर्म के धंधे में न पड़कर अपनी नस्ल बचाने के लिए एक होकर लड़ना होगा, तभी देश को बचाया जा सकेगा. फिर राजद ने खुद के बारे में कहा, हम किसानों, गरीबों की बात करने वाले समाजवादी न्यायप्रिय दल हैं.