बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बिहार में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव के बयान पर बीजेपी विधायक ने तंज किया था. अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जगदानंद सिंह ने कहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस तरह की बयान देते है ऐसे में उनको जेल के अंदर रहना चाहिए. लेकिन हालात ऐसे है कि वो बाहर हैं. हमारे यहां हाल ऐसे है जिसका मन करता है वो बाबा बन जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा संत परंपरा को बढ़ावा दे रही है.


बृहस्पतिवार को धीरेंद्र शास्त्री पर तेज प्रताप ने भी नाराजगी जाहिर की थी. तेज प्रताप यादव के बागेश्वर बाबा के विरोध करने वाले बयान पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा कि मंत्री तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं, समय-समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आगमन पर तेज प्रताप ने कहा था कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं. अगर वो बिहार में आते है तो मैं उनका विरोध करूंगा. अगर वो भाईचारे को जोड़ने का काम करें तभी बिहार में आए.


बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है. अगले पांच दिन तक यह कार्यक्रम होगा. कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  'बाहुबली' की रिहाई पर चिराग आगबबूला, 1998 की तस्वीर शेयर कर चेतन ने याद दिलाया इतिहास