RJD MLA ने CM नीतीश को लिखा पत्र, कहा-PDS में भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज
Bihar News: राजद विधायक राकेश रोशन ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी भेजकर महामारी के दौरान पीडीएस व्यवस्था के लचर स्थिति पर सवाल उठाया है.
Patna: कोरोना महामारी को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. राजद की ओर से हर दिन विरोध में एक बयान रूपी बम फोड़ा जा रहा है. कभी ट्विटर तो कभी पत्र के जरिये सीएम नीतीश सरकार पर हमले किये जा रहें हैं. इसी क्रम में फिर एक बार राजद ने बिहार सरकार पर हमला बोला है.
राजद विधायक राकेश रोशन ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी भेजकर महामारी के दौरान पीडीएस व्यवस्था के लचर स्थिति पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को कहा कि सरकार ने भले ही कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान अगले दो माह तक गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है लेकिन सच्चाई यह है कि इसमें भ्रष्टाचार लिप्त है. ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए.
पीडीएस दुकानदारों को कम कमीशन मिलने की वजह से वह गरीबों का अनाज खा जा रहे हैं. यही नहीं आपूर्ति पदाधिकारी भी दुकानदारों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात कही है.
साथ ही राकेश रोशन ने गया डीएम के बिना वैक्सीन लगवाए सरकारी अनाज नहीं दिए जाने के तुगलकी फरमान का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि गया में वैक्सीनेशन बहुत धीमा है, ऐसे में गरीबों को वैक्सीन के बहाने अनाज लेने से नहीं रोका जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जब एक DM ने डिप्टी PM को कहा-YOUR TIME IS OVER, बाद में 1 साल जेल में रहा IAS
राकेश रोशन ने वैक्सीनेशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में पहले डोज और दूसरे डोज के बीच काफी दिनों का फासला है. लोगों को राज्य में सही से टीकाकरण नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में एक तरीके आम लोगों को उनके हक से वंचित करने की कोशिश है.