तेजस्वी को सीएम बनाने की डील पर बोले राजद एमएलसी, डील तो भाजपाई करते हैं
किशनगंज में विधान पार्षद राजद नेता कारी सोहैब ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. जदयू और राजद की मार्च में तेजस्वी यादव की ताजपोशी वाली डील पर एमएलसी ने कहा कि `डील भाजपाई करते हैं, जैसे पाकिस्तान से डील कर लेते हैं.
पटनाः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाए जाने की चर्चा और उपेंद्र कुशवाहा के डील वाले बयान के बाद से बिहार की सियासत लगातार गर्म है. उपेंद्र कुशवाहा भले ही पार्टी छोड़कर चले गए हैं, लेकिन डील वाली बात अभी जिंदा है और हर रोज नए तरीके से सामने आ रही है. अब, इसी बात को उठाते हुए आरजेडी नेता कारी सोहैब ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा है कि डील तो भाजपाई करते हैं, वह पाकिस्तान से बिरयानी खाकर डील कर आते हैं.
भाजपा पर कसा तंज
जानकारी के मुताबिक, किशनगंज में विधान पार्षद राजद नेता कारी सोहैब ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. जदयू और राजद की मार्च में तेजस्वी यादव की ताजपोशी वाली डील पर एमएलसी ने कहा कि 'डील भाजपाई करते हैं, जैसे पाकिस्तान से डील कर लेते हैं. वहां बिना बुलाए, देश को बिना बताए पाकिस्तान चले जाते हैं और नवाज शरीफ की मां के पैर भी छूते हैं. वहां की बिरयानी खाकर आ भी जाते हैं और देश की बिरयानी पर दंगा कराते हैं.'
सीमांचल की जनता देगी जवाब
उन्होंने कहा कि यही तो भाजपा का चरित्र है. सीमांचल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके को लेकर भाजपा की नीयत और नीति कभी साफ नहीं थी और आज भी साफ नहीं है.एसएलसी ने यह भी कहा कि 'कश्मीर के तर्ज पर सीमांचल और बंगाल के कुछ इलाके को मिलाकर बीजेपी के लोग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्लान रच रहो हैं. आने वाले दिनों में जिसका जवाब सीमांचल की जनता जरूर देगी.'