Patna: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गया है. ललन सिंह ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) की जगह ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीपी सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनने के बाद जद(यू) अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. बिहार में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाते हैं. 


राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने कहा कि वो पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेगे. RCP सिंह ने पार्टी को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है और हम भी अब इसी काम को आगे बढाएंगे. हम कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश भरने का काम करेंगे. उनके नाराज होने की बात ललन सिंह ने साफ़ किया कि वो किसी से भी नाराज नहीं थे. ये पार्टी का फैसला था. 


इससे पहले  राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद्भार संभालने के बाद कहा था, वो  देश के विभिन्न हिस्सों में जद (यू) को मजबूत करने के लिए काम करेंगे और उन नेताओं तक पहुंच बनाएंगे जो कभी संगठन का हिस्सा थे, लेकिन कुछ कारणों से इससे दूर हो गये.


 



'