गलत बात है... BPSC 70th CCE दोबारा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर बोले लालू प्रसाद यादव
BPSC 70th CCE: एक दिन पहले क्रिसमस के दिन बिहार पुलिस ने पटना में आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. पटना पुलिस के लाठीचार्ज की चहुंओर निंदा हो रही है. पप्पू यादव ने तो 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष के नेता इसे लेकर नीतीश सरकार को घेरने में जुटे हैं. इस बीच, राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को गलत ठहराया है. पत्रकारों के सवाल पर गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा, छात्रों पर लाठी चार्ज नहीं करना चाहिए. गलत बात है.
READ ALSO: BJP में शामिल होंगे ओडिशा के पूर्व राज्यपाल,रघुवर दास ने क्या इसलिए दिया था इस्तीफा?
एक दिन पहले, बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय घेराव करने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उनपर लाठियां भांजी थीं. कथित तौर पर लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए थे.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार से छात्रों की मांग मानने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी गई तो एक जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा.
बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार किया था.
READ ALSO: 'अफवाह' और 'जायज' के बीच फंसा फैसला, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर डटे छात्र
बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा कराने का फैसला लिया है. दूसरी तरफ, छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं.
-आईएएनएस