Rudraksha Benefits: रुद्राक्ष धारण करने से बड़े से बड़ा रोग हो सकता है ठीक, जानें 6 बड़े फायदे
Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बेहद पवित्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष पहनने से कई तरह की परेशानियां ठीक हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव जी के आंसुओं से हुई है
पटनाः Rudraksha Benefits: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष (Rudraksh) को बेहद पवित्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष पहनने से कई तरह की परेशानियां ठीक हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव जी (Lord Shiv) के आंसुओं से हुई है. जिसके वजह से रुद्राक्ष को चमत्कारी और अलौकिक माना जाता है, जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष को धारण करता है उस पर भगवान शिव की कृपा रहती है. इसे धारण करने के बाद से व्यक्ति सभी संकटों से बचा रहता है. वहीं रुद्राक्ष को विज्ञान में असरकारक माना गया है. इसे धारण करने से कई बीमारियां दूर हो जाती है. कहा जाता है कि अगर व्यक्ति रुद्राक्ष को नियम के अनुसार धारण कर लें तो वह हर तरह के संकटों से छुटकारा पा लेता है. तो चलिए जानते है रुद्राक्ष धारण करने के फायदे और धारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान 'ज्वेलरी का अनदेखा सत्य की किताब' के जरिए जो 'महेश अरोड़ा, अरोड़ा सन्स' द्वारा लिखी गई है.
रुद्राक्ष धारण करने के फायदे
1. एक सही और शुद्ध रुद्राक्ष आपके जीवन में हर तरह की नकारात्मकता से आपकी रक्षा करता है. यह आपको अच्छा स्वास्थ्य धन और सफलता दिलाता है.
2. यह आपकी याददाश्त को बढ़ाता है. इसके साथ ही यह वात कफ और पित्त में बहुत ही अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाना है.
3. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक गुण होने के कारण यह आपके रक्तचाप को सही रखता है.
4. इसकी मदद से त्वचा संबंधित बीमारियां, घाव, त्वचा में खुजली आदि का उपचार किया जाता है.
5. इसके आशीर्वाद प्राप्त किए गए मनके और सरसों के तेल के मिश्रण से यह आपके जोड़ों से संबंधित बीमारियों के उपचार में सहायक सिद्ध होता है.
6. रुद्राक्ष के मनके के पाउडर, तुलसी और शहद के मिश्रण से यह ठंड और खांसी के उपचार में बहुत सहायक सिद्ध होता है.
रुद्राक्ष धारण करते समय रखें ध्यान
- गंदे और मिट्टी लगे हाथों से रुद्राक्ष को नहीं छूना चाहिए.
- रुद्राक्ष को अपने धन से ही खरीदना चाहिए. उधार लेकर रुद्राक्ष को नहीं खरीदना चाहिए.
- इसका इस्तेमाल दाह संस्कार की जगह नहीं करना चाहिए. यदि आप शारीरिक संबंध बना रहे हो, शराब का सेवन कर रहे हो, मांसाहारी खाना खा रहे हो या फिर प्याज, लहसुन आदि का सेवन कर रहे हो, किसी गंदी जगह पर हो जहां नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा है तो यह आप पर बुरा प्रभाव डालता है. अतः इसको पहनने के बाद इन कार्यों को करने से बचना चाहिए.
- जब आप शौचालय या किसी गंदे स्थान पर हो तो रुद्राक्ष को नहीं पहनना चाहिए.
- हिंदू शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति पूर्णिमा को या संक्रांति को रुद्राक्ष धारण करता है. वह मुक्ति सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है.
- यह बहुत जरूरी है कि आप हर सप्ताह रुद्राक्ष को साफ करें. रुद्राक्ष को साफ करने के बाद इसे साफ कपड़े से पहुंचना चाहिए और इस पर सरसों के तेल की मालिश करनी चाहिए. इससे इसकी चमक और खुशबू बढ़ जाती है. यह इसकी मनके को सूखने से बचाता है और उस को बल प्रदान करता है.
- महिलाओं को माहवारी के समय रुद्राक्ष को धारण नहीं करना चाहिए. रुद्राक्ष का प्रयोग सूतक काल में नहीं करना चाहिए. कहने का मतलब यदि आपके घर में किसी का जन्म हुआ है तो 3 दिन तक यह समय है और यदि किसी की मृत्यु हुई है तो 10 दिन तक का समय.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 28 November: सोमवार के दिन वृषभ रहें सावधान, धार्मिक यात्रा पर जा सकते है कन्या राशि के लोग