पटना: सम्राट चौधरी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पर फायरिंग और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि लालू यादव नहीं बदले. उन्होंने कहा कि लालू का मतलब गुंडागर्दी, गुंडों को प्रश्रय देने का उनका काम है. सम्राट चौधरी ने लोगों को भरोसा देते हुए स्पष्ट कहा कि कुछ ही दिनों में इन मामलों में कार्रवाई दिखेगी. पूरे मामले में चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसद रामकृपाल यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में लालू प्रसाद और उनके परिवार ने अराजकता दिखाने का काम किया है. चाहे सारण की घटना हो या पाटलिपुत्र का साफ है कि यह परिवार पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूरे बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया, सिर्फ सारण और पाटलिपुत्र में हंगामा हुआ, जहां लालू यादव की बेटियां चुनाव लड़ रही थीं.


चौधरी ने आगे कहा कि बिहार के लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले लालू यादव और उनका परिवार हिंसा के बल पर चुनाव जीतना चाहता है हम लड़ेंगे. इनकी गुंडागर्दी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिकार किया जो आज अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि लालू नहीं बदले लालू का मतलब गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, गुंडों को प्रश्रय देने का काम है उनका. चुनाव के दौरान जहां पर भी घटनाएं हुई, वहां इन घटनाओं में घायल लोगों से मिलने भाजपा की टीम जाएगी और उन लोगो से मिलकर फीडबैक लेगी.


पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने पूरी घटना का सिलसिलेवार विवरण दिया. उन्होंने कहा कि वे आज तक कभी भी सुरक्षा घेरे में नहीं रहे. उनकी सुरक्षा जनता और कार्यकर्ताओं ने ही की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनपर हमले हुए और कई कार्यकर्ताओं को पीटा गया. उन्होंने बताया कि वे गोली चलने से स्तब्ध हैं. हिंसात्मक तरीके से जबरदस्ती वोट लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिले. इसके अलावा एग्जिट पर कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं. एग्जिट पोल में जनता की भावनाओं को दिखाया गया है, लेकिन हमारा मानना है कि इस बार हम 400 सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश की सभी 40 सीटों पर भी जीत दर्ज करेंगे. हम आपके एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं, लेकिन एनडीए 400 सीटों के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll: बिहार में क्या JDU की कम हो रही सीटें, Exit Poll के नतीजों पर अशोक चौधरी का देखें रिएक्शन