Patna: Patna HC recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज़ है. युवाओं के लिए  पटना हाई कोर्ट में भर्तियां निकली हैं. इसको लेकर पटना उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू कर दी है. ये भर्ती पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए होगी. इसमें कुल 36 पद हैं. अगर वेतन की बात करें तो इसमें लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख  18 सितंबर को रात 11.59 बजे है. इसके अलावा उम्मीदवार 20 सितंबर, 2023 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. अगर उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु, आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क 


अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1100 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा एससी/एसटी/ओएच श्रेणी उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क देना पड़ेगा.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 


उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
इसके बाद वो रिक्रूटमेंट्स-पर्सनल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023 पर क्लिक करें.
फिर वो रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
आवेदक सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें. इसके बाद वो फॉर्म जमा कर दें. 
फ्यूचर के लिए एक प्रिंटआउट लें.


जानें चयन प्रक्रिया 


उम्मीदवारों को एग्जाम, मुख्य शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य शॉर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार दौर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.