Sarkari Naukri 2022, MP Forest Guard/Jail Prahari Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.  मध्य प्रदेश में 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये आवेदन  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व नाम मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) की तरफ से मांगे गए हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार  वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी पदों ये आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर कुल 2112 वैकेंसी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा. इसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसकी लास्ट डेट 3 फरवरी 2023 है.


जानें कितना है आवेदन शुल्क 


इसका आवेदन शुल्क 500 रुपये है. हालांकि राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट हैं. उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसके अलावा 60 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना है. कर्मचारी चयन मंडल ने भर्ती परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. ये एग्जाम 1 मई 2023 को दो पालियों में होगा. 


वैकेंसी डिटेल


वन रक्षक- 1772
क्षेत्र रक्षक- 140
जेल प्रहरी- 200


शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा
 उम्मीदवारों की न्यूतनम उम्र 18 साल और अधिकतम 33 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मूल निवासी को नियमानुसार छूट भी मिलेगी.