Sarkari Naukri 2022, UPPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, UPPCL ने टेक्नीशियन पदों पर आवेदन मांगे हैं.  इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की लास्ट डे 19 अक्टूबर है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिसूचना के अनुसार कुल 357 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं,  OBC के लिए 241, SC के लिए 187, ST के लिए 17 एवं EWS के लिए 89 पद हैं.


आवेदन शुल्क


पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1100 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं, SC-ST उम्मीदवार को 826 रुपये देने होंगे.


आयु सीमा


इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी.


शैक्षिक योग्यता


उम्मीदवार का मैथ एवं साइंस के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी जरूरी है.


चयन प्रक्रिया


इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिये होगा.  इस एग्जाम में 2 पेपर होंगे, जिसमें पहले पेपर में कंप्यूटर से एवं दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, रीज़निंग, हिन्दी, अंग्रेज़ी एवं तकनीकी विषयों से सवाल किये जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.digialm.com//per/g01/pub/726/EForms/image/ImageDocUpload/11/1117834906779073270345.pdf पर जाएं और भर्ती के नोटिफिकेशन से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.