Sawan Somvar 2023 Wishes: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है और यह 31 अगस्त तक चलेगा. कल सावन का पहला सोमवार है. इस बार सावन पूरे दो महीने तक चलेगा. सावन में इस बार 4 सोमवार की जगह आठ सोमवार पड़ेंगे. इस माह में भगवान शिव के मंदिर में और शिवालय पर भारी भीड़ उमड़ती है. सावन में भक्त भगवान शिव जी से जो भी मांगते है उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों को यहां से सावन सोमवार की बधाई संदेश भेजे- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. आप पर शिव की बनी रहे छाया,
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया,
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब 
जो भी आपने है चाहा 
सावन की शुभकामनाएं


2. ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल


3. फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
जय भोले… बम बम भोले…


4. राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव.


5. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है


6. हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
जय महाकाल


7. महांकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..


8. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Sawan Month 2023


यह भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार कल, ऐसे करें शिव जी की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर