Sawan Somvar Vrat 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन मास, आज से कर लें तैयारी
Sawan Somvar Vrat 2022: पंचाग के अनुसार, भगवान शिव का प्रिय माह सावन इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. सनातन परंपरा और कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ महीने में गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन का महीना शुरू होता है. इस वर्ष सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा.
पटनाः Sawan Somvar Vrat 2022: बस कुछ दिनों का इंतजार, फिर आ जाएगा महादेव और उनके भक्तों का प्रिय महीना सावन. हर तरफ भोले के भक्त कांवर लेकर रास्ते में दिखेंगे जो अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे होंगे. भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने का माह होता है सावन. इस दौरान सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन में भगवान शिव अपने भक्तों के बीच धरती पर निवास करते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के महीने में सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस महीने में शिव भक्त सावन सोमवार को व्रत रखते हैं.
14 जुलाई से सावन की शुरुआत
पंचाग के अनुसार, भगवान शिव का प्रिय माह सावन इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. सनातन परंपरा और कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ महीने में गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन का महीना शुरू होता है. इस वर्ष सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा. इस बार सावन का पावन मास श्रावण और विशकुंभ और प्रीति योग में शुरू हो रहा है. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा. इसलिए इस बार सावन के महीने में सच्चे मन से की गई भक्ति का पूर्ण फल मिलेगा और शिव की कृपा सदा बनी रहेगी. इस बार सावन के महीने में 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं. जिस साल पांच सोमवार पड़ते हैं वह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. सावन मास का अंतिम दिन 12 अगस्त को होगा.
ये है काल गणना
पंचांग के आधार पर इस वर्ष सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 13 जुलाई दिन बुधवार को देर रात 12 बजकर 06 मिनट पर शुरु हो रही है. यह तिथि अगले दिन 14 जुलाई गुरुवार को रात 08 बजकर 16 मिनट तक मान्य है. ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, सावन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 14 जुलाई हो है. इस दिन से ही सावन माह का प्रारंभ हो रहा है. 14 जुलाई को सावन का पहला दिन होगा.
कब-कब है सावन सोमवार
पहला सावन सोमवार-18 जुलाई 2022
दूसरा सावन सोमवार- 25 जुलाई 2022
तीसरा सावन सोमवार - 01 अगस्त 2022
चौथा सावन सोमवार- 08 अगस्त 2022
शुक्रवार, 12 अगस्त श्रावण मास का अंतिम दिन