Sendha Salt: खाने में साधारण नमक की जगह डालें सेंधा नमक, दूर होंगी ये 4 समस्याएं
Sendha Salt: नमक का ज्यादा सेवन दिल, किडनी और लिवर जैसे अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने खाने में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक डालकर खाने से इन समस्याओं से बचा जा सकता है.
पटनाः Sendha Salt: नमक का ज्यादा सेवन दिल, किडनी और लिवर जैसे अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने खाने में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक डालकर खाने से इन समस्याओं से बचा जा सकता है. सेंधा नमक खाने से शरीर को कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदे मिलते हैं.
खराब गले को ठीक करे
गले में खराश या अन्य कोई समस्याएं होने पर हमें सेंधा नमक पानी में डालकर गरारे करने की सलाह दी जाती है. अगर आप साधारण नमक की जगह सेंधा नमक को अपनी रेगुलर डाइट में शामिल करते हैं, तो इस से गले से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं.
पाचन रोगों को दूर करे
पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद रहता है. आयुर्वेद में सालों से सेंधा नमक का पाचन को ठीक करने वाली दवाओं में इस्तेमाल किया जा रहा है. आज भी पाचन रोगों का इलाज करने के लिए आयुर्वेद में बहुत से ऐसे चूर्ण हैं, जिनमें सेंधा नमक भी होता है. अपनी रेगुलर डाइट में सेंधा नमक का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है.
त्वचा रोगों से निजात
आयुर्वेदिक तथ्यों के अनुसार सेंधा नमक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. अपनी डाइट में सेंधा नमक का इस्तेमाल करने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है और साथ ही कई त्वचा में एजिंग के लक्षण भी कंट्रोल रहते हैं.
मांसपेशियों की ऐंठन को दूर करे
सेंधा नमक में कई प्रकार के इलेक्ट्रोलाइट पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों में हो रही ऐंठन को दूर करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस पर हुए किसी अध्ययन की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन कई स्टडी में पाया गया है कि इलेक्ट्रोलाइट मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन को दूर करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें- Liver Health Care: ये 5 चीजें करेंगी आपके लिवर को खराब, आ सकती है ट्रांसप्लांट की नौबत