Patna: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास (Industrial development) तेजी से होगा, जिसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं हैं और नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  सरकार को निवेशकों से हजारों करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नालंदा जिले के नूरसराय में एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाहनवाज ने कहा कि 'सरकार को 6,199 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 528 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव नालंदा (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला) के लिए हैं.'


उन्होंने कहा कि 'बिहार के हर जिले में औद्योगिक विकास होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार का ये कार्यकाल बिहार में उद्योगों की स्थापना और रोजगार-स्वरोजगार का स्वर्णिम कार्यकाल होगा.' उद्योग मंत्री ने कहा कि उनके विभाग द्वारा प्रदेश के सभी वर्ग के युवा और महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर को भी उद्यमी बनने की बेहतर योजनाएं लाई गई हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार: CM नीतीश का बड़ा फैसला, थानेदार से लेकर SDM तक की पोस्टिंग में महिलाओं को मिले जगह


उन्होंने कहा कि 'अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के युवा-युवतियों के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना है तथा सामान्य और पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं सामान्य वर्ग की महिलाओं व ट्रांसजेंडर के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना शुरू की गई है.'


हुसैन ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि इन योजनाओं से बिहार में उद्यमियों की एक बिल्कुल नई पीढ़ी तैयार होगी जो पूरी तरह आत्मनिर्भर होगी और अपने लिए ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के दक्ष तथा गैर अनुभवी युवाओं के लिए भी रोजगार के अनेकों अवसर पैदा करेगी.'


उन्होंने कहा कि 'ये उद्यमी योजनाएं आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होंगी. इन योजनाओं से न सिर्फ बिहार के युवाओं का सपना साकार होगा बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास में भी ये अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगी.' हुसैन ने कहा कि 'बिहार इथेनॉल उत्पादन को बहुत गंभीरता से ले रहा है. यह पहला राज्य है जिसने इथेनॉल नीति तैयार की है.'


(इनपुट- भाषा)