बिहार: CM नीतीश का बड़ा फैसला, थानेदार से लेकर SDM तक की पोस्टिंग में महिलाओं को मिले जगह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar923495

बिहार: CM नीतीश का बड़ा फैसला, थानेदार से लेकर SDM तक की पोस्टिंग में महिलाओं को मिले जगह

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि थानेदारी से लेकर SDM तक की पोस्टिंग में महिलाओं को मिले जगह. 

 

सीएम नीतीश कुमार का महिलाओं के लिए बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर के पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रहें हैं. बिहार सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
 
यह भागीदारी 35 फीसदी तक की जाए. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को चिट्ठी लिखी है. समान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि क्षेत्रीय प्रशासन जैसे अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में यथासंभव 35% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
 
साथ ही कहा गया है कि इस आदेश को तुरंत लागू किया जाए. जानकारी के अनुसार, चिट्ठी लिखे जाने के बाद ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पहली ही पोस्टिंग में आदेश की धज्जियां उड़ाई है. विभाग ने 22 राजस्व पदाधिकारी की पोस्टिंग में एक भी महिला को शामिल नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार: महिलाओं व युवाओं को CM नीतीश का तोहफा, स्टार्टअप के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये कर्ज

गौरतलब है कि महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य के सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक फैसला ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 2005 में सरकार में आने के बाद से महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाये गये. हमलोगों का शुरू से उद्देश्य रहा है कि महिलाएं सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनें. 

सीएम नीतीश ने कहा कि 2006 से पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 से नगर निकायों के निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है. पिछले तीन चुनावों में कई महिला जनप्रतिनिधि चुनकर सामने आयी हैं. प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को दिया गया है.

 

Trending news