पटनाः Shanidev Pooja 2022: शनिदेव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. एक तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि शनि रंक को भी राजा बना सकते हैं. कहा जाता है कि जो कोई भी व्यक्ति शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करता है और उनसे संबंधित चीजों को दान करता है ऐसे व्यक्तियों के जीवन में शनिदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है और साथ ही कुंडली में मौजूद शनि दोष खत्म और दूर होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा के दौरान न करें ये गलतियां
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव की आंखों में नहीं देखना चाहिए. शनि देव की पूजा करते समय हमेशा अपनी नजरें नीचे रखें. शनि देव से नजरें मिलाने से आप पर शनि देव की बुरी नजर पड़ सकती है. शनिदेव की पूजा बिल्कुल उनकी प्रतिमा के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए. शनिदेव के सामने कढ़े होकर पूजा करने से अशुभ फल मिल सकता है. 


शनि देव की पूजन विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें.
स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें. 
इस दिन शनि देव को तेल अर्पित करें.
शनि देव को पुष्प अर्पित करें.
शनि देव को भोग लगाएं. 
शनि देव की आरती करें.
शनि चालीसा का पाठ करें. 
शनि देव के मंत्रों का जप करें. 
इस दिन दशरत कृत शनि स्तोत्र का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
इस दिन की पूजा में शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें और मुमकिन हो तो व्रत अवश्य करें. 
व्रत या कोई भी पूजा दान से ज्यादा फलदायी हो जाती है. ऐसे में अपनी यथाशक्ति के अनुसार दान पुण्य करें. 
आप दान के लिए शनिदेव की प्रिय वस्तुओं का चयन भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़े- Shanidev Pooja: शनिदेव का आज हुआ था जन्म, इन मंत्रों और आरती से करें पूजा