सीवान : बिहार में अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रहा है. आए दिन लूट, हत्या, अपहरण, रेप आदि घटनाएं हो रही है. अपराधियों में कानून का बिलकुल भी खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला सीवान में देखने को मिला. दरअसल, यहा गांव के दबंग मुखिया ने एसडीओ की गाड़ी में आग लगाकर अधिकारी को जान से मारने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीओ को किया जान से मारने का प्रयास
सीवान जिले के चकरी गांव में बिजली विभाग के एसडीओ शकील अहमद अपने दल बल के साथ बिजली का बिल वसूलने के लिए गए थे. यहां पांडेयपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ एसडीओ शकील अहमद की गाड़ी को आग लगाकर जानलेवा हमला कर दिया. मुखिया और उनके समर्थकों के हमले में शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए.


अस्पताल में एसडीओ का चल रहा इलाज
बिजली विभाग के एसडीओ शकील अहमद को प्राथमिक उपचार महाराजगंज पीएचसी में लाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 


घटना की कहानी एसडीओ की जुबानी
एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि गांव के मुखिया के एक निजी स्कूल में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था. बिजली विभाग की टीम के साथ चकरी गांव में बकाया बिल वसूलने के लिए गए तो मुखिया और उनके समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया.


ये भी पढ़िए-  नीतीश से मन टूटा तो पार्टी छोड़ी, अब भाजपा के साथ नजर आएंगी मीना सिंह, हो गया खुलासा