नई दिल्ली: Weather Update: साल 2024 खत्म होने को है, लेकिन अभी भी दिल्ली NCR का मौसम लोगों की समझ से बिल्कुल बाहर है. दिसंबर का महीना आने के बावजूद भी अभी सिर्फ रात और सुबह हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं दिन के समय तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. इतना ही नहीं प्रदूषण से भी लोगों की हालत खराब हो रही है.
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 1 दिसंबर 2024 की सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा और स्मॉग रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं 2 दिसंबर 2024 तक अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. 5 दिसंबर 2024 के बाद मौसम में हल्की गिरावट शुरु हो सकती है.
कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर के कई इलाकों में शून्य से अधिक तापमान होने के बावजूद ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनांग जिले के पहलगाम में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. बता दें कि पहलगाम एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. वहीं गुलमर्ग और सोनमर्ग में भी बर्फबारी देखने को मिली है.
तमिलनाडु में रेड अलर्ट
चमिलनाडु के चेंगलपट्टू में चक्रवात फेंगल के कारण समुद्र में उथल-पुथल हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल आज ( रविवार 1 दिसंबर 2024) को तमिलनाडु के तट के साथ-साथ पुडुचेरी के करीब भी पहुंच सकता है. इसके चलते तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभवाना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़िएः VIDEO: अरविंद केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, AAP बोली- उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.