सीवान में बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
घटना महाराजगंज शहर के रेलवे ढाला के समीप की है. मृतक पुरानी बाजार के रहने वाले मनन साह का पुत्र आदित्य साह है. बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से महाराजगंज रेलवे स्टेशन की तरफ गया था. जब वह अपने घर लौट रहा था.
सीवानः बिहार में अपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों को पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं नहीं है. शहर में आए दिन लूटपाट, हत्या, फायरिंग आदि की शिकायत सुनने को मिल जाती है. ऐसा ही एक मामला सीवान में सुनने को मिल रहा है. यहां पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
घटना महाराजगंज शहर के रेलवे ढाला के समीप की है. मृतक पुरानी बाजार के रहने वाले मनन साह का पुत्र आदित्य साह है. बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से महाराजगंज रेलवे स्टेशन की तरफ गया था. जब वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हमलवारों के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद हमलवारों ने युवक को चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए. परिजन घायल युवक को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
बता दें कि हमलावरों ने युवक के छाती पर दो जगह चाकू से वार किया है. घर से महज कुछ ही दूरी पर युवक की हत्या की गई है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख आगजनी कर दिया और जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद परिजन मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस घटना से संबंधित सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों से कहा कि लोग किसी भी प्रकार का विरोध ना करें और कानूनी कार्रवाई में पुलिस का सहयोग करें.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- सभी राज्यों को CBI को दी गई सहमति वापस लेनी चाहिएः केसीआर