मधुबनी: मधुबनी पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हो गया है. कलुआही थाना पुलिस ने मधेपुर गांव में लालबोध चौधरी के घर छापेमारी की. पुलिस ने 28 वर्षीय लालबोध चौधरी को हिरासत में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खजौली सर्किल इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर मधेपुर गांव में लाल बोध चौधरी के घर में छापेमारी की गई. जहां से प्लास्टिक के पैकेट में 19 किलो गाजा बरामद हुआ. जब्त गांजा के बाजार की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के करीब है. पुलिस को देख कर एक व्यक्ति दोनों हाथ में एक प्लास्टिक कबर वाला पैकेट लेकर घर से भागने लगा.


पुलिस ने खदेड़ कर उस व्यक्ति को प्लास्टिक के पैकेट के साथ पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार गांजा तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. पुलिस ने कुछ और लोगों के शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है. गिरफ्तार गाजा तस्कर लालबोध चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


इनपुट- बिंदु भूषण


ये भी पढ़िए- Bihar Politics: मटन पर होता है मतदान, बोटी से बनती है सरकार!