Sonu Sood New Film: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित हैं, इस बार अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, "सोच रहा हूँ बिहार में आकर फतेह का झंडा लहरा दिया जाए. का क़हत हो भैया?" उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का टीज़र हाल ही में 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ थिएटर्स में लॉन्च किया गया है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और साइबर क्राइम की दुनिया की अनदेखी सच्चाई को दर्शाती है. सोनू सूद ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और उनके साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज, और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे.


सोनू सूद ने अपने पोस्ट के जरिए बिहार से अपना जुड़ाव भी दिखाया है. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आई. लोग कमेंट्स में उनकी फिल्म को लेकर उत्साह जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप आ जाइए भैया, यहां आपका स्वागत है!" वहीं, दूसरे ने कहा, "फतेह का झंडा जरूर लहराएगा!"


फिल्म 'फतेह' का टीज़र 9 दिसंबर को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोनू सूद ने कहा कि 'फतेह' उनके लिए एक जुनून और मकसद की यात्रा रही है. उन्होंने इसे डिजिटल दुनिया की चुनौतियों के खिलाफ लड़ने वालों को समर्पित किया है.


फिल्म को सोनाली सूद और उमे शकेआर बंसल ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दर्शकों को साइबर क्राइम की दुनिया की गहराई में ले जाएगी. सोनू सूद का मानना है कि यह कहानी प्रेरणा और जोश से भरपूर है और दर्शकों को नई सोच देगी.


ये भी पढें- Neelam Giri ने पिंक ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा, फैंस ने कहा- कमाल हो यार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!