Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर ग्रहों का विशेष प्रभाव, जानें पति की दीर्घायु के लिए कैसे रखें व्रत
Karwa Chauth 2024: 20 अक्टूबर रविवार को करवा चौथ के दिन चांद शाम 7 बजकर 57 मिनट पर निकलेगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए पूरे दिन बिना पानी पिए यानी निर्जला व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth 2024: हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जो कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, यानी बिना पानी के व्रत करती हैं. संध्या समय करवा माता और चंद्र देव की पूजा होती है.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार इस साल करवा चौथ पर 3 ग्रहों का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. शनि कुंभ राशि में गुरु वृषभ राशि में और शुक्र वृश्चिक राशि में होंगे, जिससे इस दिन कई शुभ संयोग बनेंगे. इन ग्रहों के प्रभाव से पति के जीवन में सुख और सफलता आएगी और उनके बिगड़े हुए काम भी बनेंगे. साथ ही पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:05 से 8:48 बजे तक रहेगा. इस दौरान महिलाएं चंद्र देव की पूजा करेंगी. इस साल चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा और पंडित जी के अनुसार, चंद्रमा के दर्शन शाम 7:57 बजे होंगे. महिलाएं इस दिन पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए व्रत करती हैं और रात में चलनी से चांद और पति को देखकर व्रत खोलती हैं.
इसके अलावा करवा चौथ की पूजा सामग्री में मिट्टी या तांबे का करवा, ढक्कन, पान, कलश, अक्षत, चंदन, फल, फूल, हल्दी, देसी घी, दूध, दही, शहद, मिठाई और चलनी शामिल होती है. इस दिन सुहागन महिलाएं विशेष व्यंजन बनाकर पूजा का भोग लगाती हैं और फिर व्रत का पारण करती हैं.
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है, किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़िए- Bihar News: समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलवे कर्मचारी प्रेमी की जबरन शादी