पटना: SSC CGL 2023 Application Form Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के जरुरी खबर है. एसएससी के संयुक्त स्नातक स्तरीय में आवेदन करने के लिए आज यानी  तीन मई 2023 अंतिम तिथि है. ऐसे में  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 7 और 8 मई 2023 आवेदन सुधार प्रक्रिया विंडो  को खुलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


SSC CGL परीक्षा कार्यक्रम


कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 14 जुलाई से 27 जुलाई तक एसएससी सीजीएल 2023 टियर-1 सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं टियर II परीक्षा की तिथि, जो वर्णनात्मक प्रकृति की होगी, के बारे में अधिसूचना जारी करके जानकारी दी जाएगी.


ऐसे करें आवेदन


उम्मीदवार सबसे पहले  आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को खोलें.


अब होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन वाले लिंक को क्लिक करें.


पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद एसएससी सीजीएल 2023 के लिए आवेदन करें।


इसके बाद आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.


परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.


भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव करें.


भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.


आयु सीमा:


एसएससी सीजीएल की भर्ती के लिए विभिन्न पदों की आयु सीमा 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 वर्ष निर्धारीत की गई है.  आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.


ये भी पढ़ें- 'जवानी क्या आचार डालोगी', नम्रता मल्ला को देख नीलकमल सिंह ने क्यों कही ये बात