Stock Market Opening: आजकल भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. स्टॉक मार्केट की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाजार के खुलते ही 2 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 19500 के करीब आ पहुंचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीएसई का सेंसेक्स 14.98 अंक गिरकर  65,813 के लेवल पर खुला 
जानकारी के लिए बता दें कि सुबह के समय बीएसई का सेंसेक्स 14.98 अंक गिरकर 65,813 के लेवल पर खुला था और एनएसई का निफ्टी 15.90 अंकों की छोटी गिरावट के साथ 19,622 पर कारोबार किया जा रहा था. साथ ही सुबह 9:28 मिनट पर सेंसेक्स-निफ्टी का हाल कुछ यूं था कि बीएसई का सेंसेक्स 327.56 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65,500.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 101.05 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19,537.25 के स्तर पर था. साथ ही इस तरह के बाजार की चर्चा जारी है और निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय हो सकता है. बाजार की स्थिति में हो रहे बदलाव का पूरा पता लगाने के लिए निवेशकों को सावधान रहना चाहिए और उन्हें अपने निवेश स्ट्रैटेजी को बदलने की आवश्यकता हो सकती है.


​ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना कराकर फंस गए CM नीतीश कुमार? मांझी की पार्टी ने कर दी बड़ी डिमांड


शेयर बाजार की कैसी रहेगी ओपनिंग
बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 14.98 अंक गिरकर 65,813 के लेवल पर ओपन हुआ था और एनएसई का निफ्टी 15.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,622 पर कारोबार की ओपनिंग के समय दिखाई दे रहा था. 


ये भी पढ़ें:36% वाले सिर्फ 5, 27% से 12 मंत्री.; जातीय जनगणना बिगाड़ेगी नीतीश कैबिनेट की तस्वीर!


जानें क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 327.56 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65,500.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 101.05 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ19,537.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.