Bihar News: ED Action Against Subhash Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को बड़ा झटका लगा है.  रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी कारोबारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) को गिरफ्तार किया था. वहीं अब, सुभाष यादव को 22 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत में पेशी के बाद अब सुभाष यादव को बेऊर जेल भेज दिया गया है. पीएमएलए के तहत ED ने आरोपी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को ED ने की थी छापेमारी 


शनिवार को यादव के छह ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुभाष यादव और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े पटना के छह परिसरों में ईडी की तलाशी में भ्रष्टाचार के महत्वपूर्ण सबूत मिले थे. इस दौरान ED ने  सुभाष यादव के एक कर्मचारी और करीबी सहयोगियों के परिसर से लगभग 2.37 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. वहीं, जब ईडी की टीम ने इसका हिसाब मांगा तो कोई भी उसे नहीं दे पाया, जिस वजह से टीम ने सारे कैश जब्त कर लिए थे. इसके बाद सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.


सुभाष यादव बिहार में बालू कारोबारी हैं. वह मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. यह कंपनी शुरू से ही विवादों में रही है. सुभाष राजद के साथ जुड़े हैं. उन्होंने झारखंड के चतरा से वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.


गौरतलब है कि ED इस मामले में पहले भी 3 बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी है. इस मामले में ED ने मेसर्स बीएसपीएल के निदेशक और सिंडिकेट सदस्य राधा चरण साह, (एमएलसी, बिहार) और उनके बेटे कन्हैया कुमार समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 


(इनपुट आईएएनएस के साथ)