Success Story: नवनीत सिंह की कहानी मेहनत और लगन की एक बेहतरीन मिसाल है. बिहार के बेगूसराय जिले के एक छोटे से गांव में पले-बढ़े नवनीत ने अपने दम पर एक ऐसी कंपनी बनाई जिसका आज 500 करोड़ रुपये का कारोबार है. उनकी कंपनी एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आज अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण विक्रेता बन चुकी है. यह कंपनी एचआर सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें स्टाफिंग, हायरिंग और लीडरशिप हायरिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. नवनीत की यह यात्रा कड़ी मेहनत, संघर्ष और समर्पण का एक शानदार उदाहरण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती जीवन और शिक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि नवनीत का बचपन बेगूसराय के एक छोटे से गांव में बीता. उनका परिवार साधारण था और गांव में बिजली और पक्की सड़कों जैसी सुविधाएं नहीं थीं. बावजूद इसके नवनीत ने कभी हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बेगूसराय से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर बेंगलुरु के एमएस रमैया कॉलेज से एचआर में एमबीए किया. इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद से एक सर्टिफिकेट कोर्स किया, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी.


बिजनेस का विचार और नौकरी का अनुभव
नवनीत को बिजनेस शुरू करने का विचार उनके नौकरी के दौरान आया. एमबीए करने के बाद उन्हें फ्लिपकार्ट में एचआर एक्जीक्यूटिव की नौकरी मिली. उन्होंने 2015 तक फ्लिपकार्ट के बेंगलुरु और दिल्ली ऑफिस में काम किया. इसके बाद उन्होंने ओला कैब्स में कुछ समय के लिए असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम किया. फिर उन्हें स्विगी में सीनियर कंसल्टेंट की भूमिका मिली. स्विगी में काम करते हुए ही उनके मन में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार आया.


कंपनी की शुरुआत और संघर्ष
उन्होंने कहा कि तीन दोस्तों के साथ मिलकर 15 लाख रुपये की पूंजी जुटाई. फिर उन्होंने एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी रजिस्टर कराई. शुरुआत में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनकी कंपनी ने धीरे-धीरे ब्लू-कॉलर नौकरियों के लिए हायरिंग सेवाएं प्रदान करनी शुरू की. इसमें सप्लाई चेन, सेल्स स्टाफ और लीडरशिप हायरिंग जैसी भूमिकाएं शामिल थीं. उनकी कंपनी नौकरी देने वाली कंपनियों से मैनेजमेंट फीस के रूप में 2-12% तक की राशि वसूलती है, जो नौकरी के प्रकार और अनुभव पर निर्भर करती है.


500 करोड़ का कारोबार
नवनीत की मेहनत रंग लाई और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर 500 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी के क्लाइंट्स में फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस, टाटा, क्रोमा, बिग बास्केट और फोनपे जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. उनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है, जहां करीब 60-70 कर्मचारी काम करते हैं. नवनीत की कंपनी आज अमेज़न और फ्लिपकार्ट के लिए तीसरी सबसे बड़ी मैनपावर वेंडर मानी जाती है.


प्रेरणा की मिसाल
नवनीत सिंह की कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों से घबराकर अपने सपनों को छोड़ देते हैं. नवनीत ने दिखा दिया कि अगर दिल में कुछ करने की सच्ची लगन हो तो सफलता की राह जरूर मिलती है.


ये भी पढ़िए- आज इन मूलांक वालों को जमीन संपत्ति का पहुंचेगा नुकसान, ये जातक रहे सवाधान!