छपरा: वाराणसी रेलवे प्रशासन ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09041/09042 उधना-छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन उधना से 30 जून और 07 जुलाई 2024 (रविवार) को चलेगी. इसके अलावा वड़ोदरा से 02 और 09 जुलाई 2024 (मंगलवार) को चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधना से छपरा तक का रूट और समय
रेलवे के अनुसार 09041 उधना-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 30 जून और 07 जुलाई 2024 को उधना से रात 10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सायन से रात 10:37 बजे, भरूच से रात 11:12 बजे पहुंचेगी. अगले दिन वड़ोदरा से रात 12:40 बजे, गोधरा से रात 1:55 बजे, रतलाम से सुबह 5:10 बजे, नागदा से सुबह 5:52 बजे, कोटा से सुबह 9:40 बजे, सवाई माधोपुर से सुबह 11:07 बजे, गंगापुर सिटी से दोपहर 12:22 बजे, बयाना से दोपहर 2:52 बजे, आगरा फोर्ट से शाम 5 बजे, टुंडला से शाम 5:32 बजे, इटावा से शाम 6:22 बजे और गोविन्दपुरी से रात 9:02 बजे प्रस्थान करेगी. तीसरे दिन यह ट्रेन प्रयागराज जं. से रात 1:40 बजे, बनारस से सुबह 3:55 बजे, गाजीपुर सिटी से सुबह 6:05 बजे और बलिया से सुबह 7:27 बजे छूटकर छपरा सुबह 9 बजे पहुंचेगी.


ट्रेन की वापसी यात्रा
वापसी में 09042 छपरा-वड़ोदरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 02 और 09 जुलाई 2024 को छपरा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन बलिया से दोपहर 1:12 बजे, गाजीपुर सिटी से दोपहर 2:32 बजे, बनारस से शाम 4:52 बजे, प्रयागराज जं. से रात 7:20 बजे, और गोविन्दपुरी से रात 11:32 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन यह इटावा से सुबह 2:42 बजे, टुंडला से सुबह 3:37 बजे, आगरा फोर्ट से सुबह 4:20 बजे, बयाना से सुबह 6:22 बजे, गंगापुर सिटी से सुबह 7:55 बजे, सवाई माधोपुर से सुबह 9:07 बजे, कोटा से सुबह 10:40 बजे, नागदा से दोपहर 2:02 बजे, रतलाम से दोपहर 2:55 बजे और गोधरा से शाम 5:37 बजे छूटकर वड़ोदरा शाम 7 बजे पहुंचेगी.


यात्रियों को सुविधा
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी के, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी के और 2 एस.एल.आर.डी. कोच सहित कुल 19 कोच होंगे. गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें. रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


ये भी पढ़िए- Bihar Weather: बिहारवासियों को गर्मी से राहत, पूर्णिया और कटिहार समेत आज इन जिलों में होगी बारिश