सुपौल: बिहार में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बदमाश दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि सुपौल जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार चार लाख के आभूषण की लूट की. लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बिहार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
 विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू  ने पीड़ित परिजनों से घटना के संदर्भ में ना केवल विस्तृत जानकारी ली बल्कि उन्होंने त्रिवेणीगंज अनुमंडल के एसडीपीओ विपीन कुमार को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी. साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने घटना में अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसके बारे में जाना है. उन्होंने एसडीपीओ को कहा कि घटना में जांच पड़ताल तेज करने और मामले का जल्द उद्भेदन करने की बात कहीं. बता दें कि बीते 4 जनवरी को ललित ग्राम ओपी क्षेत्र के क्वाटर चौक के समीप जयप्रकाश स्वर्णकार अपने ज्वेलर्स की दुकान को बंद कर वापस घर लौट रहा था, तो उसी समय दो बाइक पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पहले चाकू और फिर गोली मारकर करीब चार लाख रुपयेके आभूषण लूटकर फरार हो गए थे.


बिहार में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
इधर घटना पर जानकारी देते हुए विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. इस तरह की घटना लोगों को मर्माहत करती है. उन्होंने कहा कि यह घटना कोई नई बात नहीं है. जिले में आए दिन की घटना हो रही है. जिसपर बिहार सरकार लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी तब से जंगलराज एक बार फिर से शुरू हो गई. जहां आए दिन चोरी, लूट और गोली चलने की बात आम हो गई है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ऐसी घटनाओं पर बात करने के बजाय भागते नजर आती है. इसके बाद उन्होंने परिजन को आश्वासन दिया कि घटना को लेकर वह एसपी से बात करेंगे और जो भी मदद होगा वह हर संभव किया जाएगा.


इनपुट- मोहन प्रकाश


ये भी पढ़िए-  Bihar : भाजपा ने इन लोकसभा सीटों पर रखी है नजर, दो दशक से नहीं उतारा यहां एक भी उम्मीदवार, जानिए वजह